मालदीव में रोमांस करते नजर आए दिशा और राहुल, रोमांटिक वीडियो वायरल

Pinal Patidar
Published on:
rahul and disha

मुंबई: बिग बॉस 14′ (Bigg Boss 14) फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) ने हाल ही में शादी की हैं। यह दोनों परफेक्ट कपल में से एक हैं और दोनों आए दिन अपनी रोमांटिक तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। काफी दिनों तक दोनों की शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए रहे। अब एक बार फिर कपल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया हैं, जिनमें रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CUhHmUXowtS/

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें इन दिनों दिशा पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं, जहां से वह लगातार अपनी वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं। इस वायरल वीडियो में ये कपल खुले आसमान के बीच फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के सॉन्ग ‘सच कह रहा है दीवाना दिल’ पर रोमांटिक डांस कर करे हैं।

disha parmar bikini photos: मालदीव में हनीमून मना रहीं दिशा परमार ने बिकिनी में शेयर कीं तस्वीरें, पति राहुल वैद्य को किस कर जताया प्यार - Navbharat Times

बता दें फैंस उनके इस रोमांटिक अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर फैंस के अलावा कई सेलेब्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। बता दें, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के रनर अप रहे। शो के दौरान ही उन्होंने दिशा परमार (Disha Parmar) को प्रपोज किया था। दिशा ने भी शो के एक एपिसोड में आकर उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट किया था।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews