लोकसभा में कोरोना के नए वेरिएंट पर चर्चा, सिंधियां ने कहा – ये है सरकार की योजना

Ayushi
Published on:
jyotiraditya scindia rss headquater

कोरोना महामारी (Corona Virus) और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) को लेकर आज लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी जवाब देंगे। वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी कहा है कि कोरोना महामारी के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सरकार द्वारा कुछ उपाय किए जा रहे हैं।

सिंधिया ने बताया है कि पिछले 6 महीनों में हमारा प्रयास रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उड़ानों को धीरे-धीरे बढ़ाया जाए। ये इसलिए क्योंकि ओमीक्रॉन एक झटके जैसा है। ऐसे में दुनिया भर के सभी देशों को सुरक्षित रहने की जरूरत है। दरअसल, हमारी सरकार ने 11 देशों को जोखिम के रूप में वर्गीकृत किया है।

Must Read: संसद में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक, कल होगा पत्रकारों का संसद मार्च!

लेकिन सरकार पहले ही कह चुकी है कि भारत में अब तक ओमीक्रॉन का एक भी केस नहीं आया है। जानकारी के मुताबकि, कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खौफ देशभर में बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, ये वायरस अब 25 देशों में फैल गया है।

इसके नए मामले अमेरिका और यूएई में मिले है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में जिस शख्स में ये वायरस पाया गया है उसे पहले से ही वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। इसके अलावा दक्षिणी अफ्रीकी देशों से भारत लौटे 6 यात्रियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। अब इसको लेकर जांच की जा रही है की ये वही वायरस तो नहीं है।