चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज, गवर्नर से मिले सीएम शिवराज, ये विधायक बनाए जा सकते हैं मंत्री

Deepak Meena
Published on:

MP News: साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन इससे पहले प्रदेश में कई राजनीतिक उठा-पटक भी देखने को मिल रही है। बता दें कि, अब खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है।

हाल ही में प्रदेश के मुख्य शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के गवर्नर मंगूभाई पटेल से मुलाकात की है, जिसके बाद से चर्चा काफी तेज हो चुकी है। हालांकि जिन लोगों को मंत्री पद मिलने वाला है उनका कार्यकाल डेढ़ महीने का रहेगा। देखा जाए तो मंत्रिमंडल विस्तार में गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी को मंत्री बनाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि, चुनाव से पहले शिवराज सरकार इस कार्यकाल का अपना चौथा विस्तार करेगी।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गवर्नर मंगू भाई पटेल से मुलाकात की इसके बाद से ही इन तीन नाम को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बुधवार या बुधवार को इस नाम की घोषणा हो सकती है।

बता दें कि, राज्य मंत्रिमंडल की अभी 4 सीटें खाली हैं। मंत्रिमंडल में अभी सीएम शिवराजसिंह व 30 मंत्री है यानी अभी 31 सदस्यों का मंत्रिमंडल है। विधानसभा सीटों के हिसाब से प्रदेश में कुल 35 मंत्री हो सकते हैं। इस तरह 4 पद खाली हैं। ऐसे में अब गवर्नर से मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार में जिन तीन नए नामों की चर्चा है।

उनमें पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ नए चेहरे के रूप में राहुल लोधी भी शामिल हैं। गौरीशंकर बिसेन अभी राज्य पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी हलचल देखने को मिल रही है। चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले भाजपा 39 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर चुकी है।