बिहार में आफत की बारिश! ओले गिरने से सभी फसलें हुई बर्बाद

Share on:

पटना: बिहार (Bihar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दअरसल, बिहार के कई जिलों में बेमौसम बारिश हो गई है. पुरे राज्य में दो मौसम की स्थिति बनी हुई है. वहीं, रविवार को किशनगंज में मौसम ने अचानक करवट ले ली. यहां तेज बारिश के साथ लोकवृष्टि भी हुई है. इसका सबसे ज्यादा असर खेतों पर दिखा है. इलाके के खेतों को ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़े – Indore : कलेक्टर की अनूठी पहल पर 27 वर्षों बाद बुजुर्ग महिला को मिला अपना आशियाना

वहीं, बगहा में भी यही मौसम देखने को मिला है. यहां भी भारी बारिश और ओले गिरने से गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. साथ ही वाल्मीकिनगर, सेमरा, चौतरवा और भैरोगंज के इलाके में गेहूं के साथ कई अन्य फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, देशभर के ज्यादातर राज्यों में गर्मी का कहर लगातार बढ़ रहा है. दिन के समय धूप लगातार तेज होती जा रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, बढ़ती धूप और गर्मी के चलते लू का भी खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में भीषण गर्मी के चलते लू चलने की संभावना है.

यह भी पढ़े – Indore : बस्तियों में घूम रहा है कि सरकार का दल देख रहे हैं सफाई का हाल

वहीं, दिल्ली में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आज यानी सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जाने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में भी आने वाले कुछ दिनों में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी.