‘बीजेपी नेताओं में निराशा और गुस्सा, इन्हें ‘म-म’ शब्द से खेलना बहुत पसंद’ उज्जैन में बोले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

Share on:

देश में कल लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण है। जिसके चलते चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिल रही है। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज मध्य प्रदेश दौरे पर है। उज्जैन में सचिन पायलट ने कहा कि देश में बदलाव का माहौल है। लोग उन्हीं वादों और आश्वासनों से थक चुके हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद बीजेपी नेताओं के भाषणों में निराशा और गुस्सा दिख रहा है।

सचिन ने कहा कि बीजेपी नेताओं को ‘म-म’ शब्द से खेलना बहुत पसंद है। वे मुसलमानों और हिंदुओं के बारे में, मंदिरों और मस्जिदों के बारे में, मंगलसूत्र के बारे में बात करते हैं। सचिन पायलट उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट से प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे है। चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए 272 सांसदों की जरूरत है। बीजेपी को क्यों चाहिए 400 सांसद?

उन्होंने आगे कहा कि कहीं न कहीं उनके मन में यही बात है जो खुद उनके नेता कहते हैं और आज भाजपा के शीर्ष नेताओं को खुले मंच पर इस बात का खंडन करना पड़ रहा है कि हम संविधान से छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हम आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। आपको इसका खंडन क्यों करना है? 1984 में राजीव गांधी के सांसदों की संख्या 400 के पार हो गई थी, कभी-कभी उन्होंने कहा था कि वे विपक्ष को ख़त्म कर देंगे।