इंदौर : कलेक्टर कार्यालय इंदौर के प्रशासनिक संकुल में प्रति माह की पहली तारीख को होने वाले राष्ट्रीय गान के तहत आज हेलन केलर संस्थान इंदौर के दृष्टि बाधित दिव्यांग विद्यार्थियों एवं ट्रांसजेंडर ने अपनी सुरमयी में प्रस्तुति दी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की रचनात्मक पहल के तहत अब प्रतिमाह कभी दिव्यांग कलाकार, कभी ट्रांसजेंडर, कभी प्रायवेट आर्टिस्ट की प्रस्तुतियां रखी जा रही हैं।
इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में हेलन केलर हायर सेकेंडरी स्कूल के दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों एवं तपिश फाउंडेशन संस्था के ट्रांसजेंडरो के द्वारा राष्ट्रगान किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने हेलेन केलर संस्था की प्रस्तुति पर हेलन केलर हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के शिक्षक-प्रशिक्षण हेतु ऑर्बिट रीडर उपकरणों के लिए एक लाख 35 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
इसी तरह ट्रांसजेंडर के तपिश फाउंडेशन को 50 हजार रूपये की सहायता राशि देने एवं एक अन्य उभयलिंगी को शिक्षण शुल्क भरने हेतु 50 हजार रूपये स्वीकृत करने के निर्देश दिये। ट्रांसजेंडरों ने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को रक्षा सूत्र भी बांधे। इस मौके पर दिव्यांग विद्यार्थियों ट्रांसजेंडर और अन्य कलाकारों ने मतदाता जागरूकता संबंधी गीत भी प्रस्तुत किये।