इंदौर में दिव्यांगजन विभिन्न माध्यमों से करेंगे मतदाताओं को जागरूक

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 29, 2024

इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किये जा रहे है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में स्वीप अभियान का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हो रहा है। इसके तहत दिव्यांगजन भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी हिस्सेदारी के लिए आगे आ रहे है। दिव्यांगजन वाहन रैली, क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 मई को शाम 6 बजे से दिव्यांगजन तिपहिया वाहन(रेट्रोफिटिंग स्कूटी) के माध्यम से रैली निकालेगें। यह रैली शाम 6 बजे से नेहरू पार्क से प्रारंभ होगी। रीगल चौराहा होते हुये यशवंत क्लब मैदान पर सम्पन्न होगी। इसके पश्चात 5 मई को शाम 5 बजे से एमराल्ड हाईट्स स्कूल मैदान में दिव्यांगजनों का व्हीलचेयर क्रिकेट मैच रखा गया है। इसी तरह 7 मई को दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित किया गया है। इन कार्यक्रमों से इंदौर के कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जायेगा।