इंदौर में अब सिरपुर से प्रवेश करने पर नही दिखेगी गंदगी, निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान

diksha
Published on:

Indore: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर में निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप देश मेें स्वच्छता में लगातार पांचवी बार प्रथम स्थान पर आया और इंदौर निगम सीमा में स्वच्छ व सुंदर दिखाई पडता है, किंतु नगर निगम इंदौर की सीमा के पश्चात इंदौर शहर से लगे गांव व कस्बो के प्रमुख स्थानो व इंदौर के मुख्य प्रवेश मार्ग किनारे व डिवाईडर पर कचरा व गंदगी के ढेर दिखाई देेते थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा उपरोक्त उल्लेखित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वंदना शर्मा व इंदौर की नगरीय सीमा से बाहर इंदौर के प्रवेश मार्ग के गांव व कस्बो के संरपंच के साथ निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, एनजीओ टीम के प्रतिनिधियों को इंदौर शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की तरह ही इंदौर से लगे गांव-कस्बो, प्रवेश मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाने के संबंध में विस्तृत चर्चा व जानकारी देने हेतु बैठक करने के निर्देश दिये गये।

Must Read- प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने पर भावुक हुए कलेक्टर मनीष सिंह, जताया सभी का आभार 

आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में विगत 15 दिवस पूर्व धार रोड सिरपुर के पास इंदौर की नगरीय सीमा से बाहर स्थित बांक ग्राम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वंदना शर्मा, सरपंच लक्ष्मी देवी, पूर्व सरपंच सौहराब पटेल व जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा, ग्राम बांक के अन्य नागरिको के साथ ही झोन 16 के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, एनजीओ टीम के श्रीगोपाल जगताप व अन्य द्वारा स्वच्छता को लेकर बैठक की गई। बैठक में नगर निगम इंदौर द्वारा किस प्रकार से शहर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इस कार्य में शहर के नागरिको व संगठनो द्वारा किस प्रकार से सहयोग किया जा रहा है तथा स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के संबंध में चर्चा की गई।

एनजीओ के श्रीगोपाल जगताप ने बताया कि बांक पंचायत में बैठक से पूर्व धार रोड सिरपुर के मुख्य मार्ग के साथ ही संपूर्ण बांक पंचायत में कचरे ढेर लगे हुए थे, इस पर बांक पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये श्रीमती लक्ष्मी देवी, पूर्व सरपंच सौहराब पटेल व जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा द्वारा निगम की टीम के साथ संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके तहत बांक पंचायत के नागरिको व राहगीरो को समझाया गया कि वह यहां-वहां कचरा ना फैंके, अपितु निर्धारित स्थान पर ही कचरे का संग्रणण करे, गीले-सुखे कचरे का सेग्रिकेशन करने के संबंध में गांव में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। संयुक्त स्वच्छता अभियान व स्वच्छता हेतु चलाये गये जन-जागरूकता अभियान के फलस्वरूप पूर्व में जहां शहर के प्रवेश मार्ग किनारे व डिवाईडर में कचरे के ढेर पडे रहते थे, अब वहां पर साफ-सफाई देखने को मिलती है, बांक पंचायत में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है, इसी के साथ ही बांक पंचायत में भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और अब इंदौर के प्रवेश मार्ग पर स्वच्छता दिखाई देने लगी है।