इंदौर। पूरे देश और दुनियां में अपनी स्वच्छता का लोहा मनवाने वाले शहर के गंगवाल बस स्टैंड पर गंदगी पसरी पड़ी है। मिसाफिरो के लिए पानी पीने के लिए लगाए गए पानी के प्याऊ के आसपास गंदगी पसरी पड़ी है। वहीं इससे निकलने वाला पानी रोड पर फेल रहा है, जिससे गंदगी बढ़ती जा रही है। प्याऊ की पानी निकासी में गंदगी जमकर सड़ने लगी है। राहगीर इस गंदी जगह पानी पीने को मजबूर है।
Read More : ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नया गाना ‘येंतम्मा’ रिलीज, सलमान खान के साथ ‘लुंगी उठाकर’ नाचे राम चरण, देखिए
शहर में स्वच्छता के लिए निगम प्रशासन द्वारा सतत कार्य किया जा रहा है। वहीं कुछ समय बाद होने वाले स्वच्छता के सर्वे में नगर निगम इंदौर 7 वी बार नंबर वन आने की कवायद में है। लेकिन शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित गंगवाल बस स्टैंड पर इसकी पोल खुलती नजर आ रही है। लोगों के पानी पीने के लिए लगाए गए प्याऊ का पानी नाली में जाने के बजाय परिसर की रोड पर फैल जाता है। इसे पाइप की मदद से नाली में करने के बजाय खुला छोड़ दिया गया है। वहीं प्याऊ के आसपास भयानक गंदगी फैली है। राहगीर रोड पर फैले कीचड़ और गंदगी से गुजर रहे हैं।
Read More : Covid 19 Update: देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 3,036 नए मामले दर्ज, 7 लोगों की मौत
इसी के साथ गर्मी के सीजन में शहर में पानी की डिमांड बढ़ जाती है। नगर निगम द्वारा टैंकर और अन्य माध्यम से पानी की सप्लाई की जाती है, ऐसे में इन प्याऊ से बहते फिजुल पानी की और किसी का ध्यान नहीं जाता है। नल और वॉल्व खराब होने के चलते इन प्याऊ से पानी बह रहा है। और गंदगी का रूप ले रहा है।