इंदौर (Indore News) : संचालक पेंशन श्री जे.के. शर्मा ने आज संभागीय पेंशन कार्यालय, इन्दौर का निरीक्षण किया। अल्प प्रवास के दौरान उन्होंने टेबल-टू-टेबल पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने संभागीय पेंशन कार्यालय के समस्त पेंशन अधिकारियों को पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के टिप्स बताते हुए सहानुभूतिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये।
अभिलेखों के संधारण में भी सावधानी बरतने के निर्देश दिये। संचालक पेंशन श्री शर्मा ने पेंशन भुगतान शाखा के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। संचालक पेंशन श्री शर्मा द्वारा जिला पेंशन कार्यालय, धार का भी निरीक्षण किया गया।