सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी युवक पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था, ये मामला राज्य से लेकर केंद्र तक पहुंच गया। कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर हो रही थी। आरोपी के मकान पर भी शिवराज सरकार का बुलडोजर चला है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक और उसके परिवार को मिलने के लिए सीएम हाउस बुलाया।
शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करने के लिए कल आदिवासी युवक के पैर धोए और उससे माफी मांगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। सीएम शिवराज ने पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत के पांव धोकर उसकी आरती उतारी और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा, “इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं।”
M P में का बा..?
Coming Soon.. #comingsoon #nehasinghrathore #प्रवेश_शुक्ला #ArrestPraveshShukla #politics #humanity #Shameless #women #upcoming pic.twitter.com/0suKLF9A87
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 6, 2023
अब इस मामले में जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल के हबीबगंज थाने में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडर में एक विवादित ट्वीट पोस्ट किया था। जिसमें आरएसएस का ड्रेस पहने एक व्यक्ति सामने बैठे व्यक्ति पर पेशाब करता दिखाई पड़ रहा है। अब इस मामले में नेहा सिंह राठौर पर भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दावा किया जा रहा है कि यह पोस्ट सीधी कांड से प्रेरित है। नेहा सिंह ‘यूपी में का बा, की तर्ज पर मध्यप्रदेश में ‘एमपी में का बा’ लाने की तैयारी में है।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की. इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध FIR दर्ज करवा दी गई है. pic.twitter.com/zozH1A3Sie
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 7, 2023