सीधी पेशाब कांड: आज आदिवासी युवक से मिलेंगे CM शिवराज, कहा- जबसे मैंने घटना का वीडियो देखा तबसे…

ashish_ghamasan
Published on:

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोजर की कार्रवाई की है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रवेश शुक्ला के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। घर गिरता देख प्रवेश शुल्का की मां फूट-फुटकर रोने लगी। प्रवेश शुल्का की एक तीन वर्ष की बेटी है। मानवता को शर्मसार करने वाला या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही बवाल मच चुका है।

वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस घटना के सामने आने के बाद से मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे देश में इसकी चर्चा हो रही है। राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक यह मामला पहुंच चूका है। इस मामले में भाजपा ने जांच कमेटी का भी गठन किया है।

 

इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ट्वीट कर चिंता व्यतीत की और पीड़ित परिवार से मिलने की बात कही है। CM शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा। गुरुवार को उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा।

जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवेश शुक्ला विक्षिप्त बताया जा रहा है। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि कुछ दिनों पहले या व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। आरोपी को स्थानीय विधायक का करीबी बताया जा रहा है, जबकि विधायक ने इस बात को पुरी तरह से खारिज किया है। जब इस मामले की जानकारी स्थानीय विधायक को लगी तो उन्होंने इसे पूर्ण रूप से गलत बताया है।