दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 20 साल का शानदार करियर हुआ खत्म

Deepak Meena
Published on:

Dinesh Karthik : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आज सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 20 साल से अधिक लंबे करियर में, कार्तिक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता।

दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर कर अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने परिवार, कोच, कप्तान, टीम के साथियों और फैंस का शुक्रिया अदा किया।

दिनेश कार्तिक के संन्यास से भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा खालीपन आ गया है। उनके आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग की कमी निश्चित रूप से खलेगी। दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में कुल 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल खेले। इसके अलावा उन्होंने 167 फर्स्ट क्लास मैच, 260 लिस्ट ए और 401 टी20 मुकाबले खेले. कार्तिक ने टेस्ट में 1025 रन बनाए।

वनडे में उनके बल्ले से 1752 रन निकले. वहीं टी20 में उन्होंने 686 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास करियर में 28 शतक और लिस्ट ए में 12 सेंचुरी लगाई। इंटरनेशनल क्रिकेट में वो एक ही शतक जमा सके। दिनेश कार्तिक का जन्म चेन्नई में हुआ था और उन्होंने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया। कार्तिक ने 2002-03 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और 2004 में वो टीम इंडिया तक पहुंच गए।