Dilip Kumar House: तोड़ा जाएगा दिलीप कुमार का यादगार बंगला! बड़ी वजह आई सामने

Share on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता और हिंदी सिनेमा के लेजंड कहे जाने वाले दिलीप कुमार चाहे अब हमारे बीच मौजूद ना हो लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना जो योगदान दिया है। इसे कभी भी नहीं भुलाया जा सकता उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया।

इस दौरान उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ ही कई तरह के किरदार पर्दे पर निभाने दिलीप कुमार साहब की फिल्में आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। उन्होंने अपने हर एक अंदाज से हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई बता दें कि आज भी दिलीप कुमार साहब को इंडस्ट्री में होने वाले हर एक प्रोग्राम में बड़ी शिद्दत से याद किया जाता है।

दिलीप कुमार साहब अपनी आलीशान प्रॉपर्टी के लिए भी जाने जाते हैं, जिसमें उनका मुंबई के पाली हिल वाला बंगला आलीशान बना हुआ है, जिसको लेकर अब खबर आ रही है कि इसे जल्द ही तोड़ा जाएगा और उनकी याद में एक म्यूजियम बनाया जाएगा। आधे एकड़ एरिया में फैले आलीशान बंगले को तोड़कर जो 11 मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग बनाने की मंजूरी मिली है।

उसमें एक म्यूजियम भी दिलीप कुमार साहब की याद में बनाया जाएगा। गौरतलब है कि, दिलीप कुमार (Dilip Kumar Mumbai) के पाली हिल स्थित प्रॉपर्टी पर कई सालों तक केस चला था। बताया जाता है कि किसी बिल्डर ने इस प्रॉपर्टी को हथियाने के लिए जाली कागज ही बना लिए थे लेकिन के सालों साल चलने के बाद दिलीप कुमार साहब की पत्नी सायरा बानो जीत चुकी है।

नवभारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक है इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद करीब 900 करोड़ का रेवेन्यू होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार (Dilip Kumar Net Worth) ने यह बंगला साल 1953 में एक शख्स से 1.4 लाख रुपयों में खरीदा था। इसकी कीमत अब करोड़ों रुपए में हो गई है, जो कि आज भी दिलीप कुमार साहब की यादों को संजोए हुए हैं।