MP News : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि यह खबर सूत्रों के हवाले से मिली है। जिसमे यह भी बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह की जगह उनके करीबी को संसदीय क्षेत्र राजगढ़ से टिकट मिल सकता है।
दूसरी ओर यह भी खबर सामने आ रही है कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। तो वहीं प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट गुना-अशोकनगर लोकसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस के अरुण यादव का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 4 सीट महिलाओं को देगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में पहली बार इतनी बैचेनी देखी जा रही है, ऐसा इससे पहले कभी नहीं देखा गया है। बता दे कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। वहीं बीजेपी के द्वारा अपने 24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा चुकी है।