दिग्विजय सिंह ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा – ‘देश की सरकार की मानसिकता जर्मनी के लीडर जैसी’

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में पक्ष-विपक्ष का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है। इसको लेकर आये दिन दोनों दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे है।

बता दे कि, वहीं आज पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘देश की सरकार की मानसिकता जर्मनी के लीडर जैसी है’ जो बुनियादी आवश्कता को छोड़ कर ध्यान भटकाने के लिए रोज कोई न कोई आयोजन करती थी।

उन्होंने इंडिया और भारत के बीच की जरूरत को उठाया और कहा कि, एक भारतीय संविधान में उसकी परिभाषा ही है कि इंडिया विदेशी भारत है, और इसमें अलगाव की कोई आवश्यकता नहीं है।

वे यह भी कह रहे हैं कि लोगों का ध्यान कैसे भटकाया जाता है, यह उन्हें महत्वपूर्ण है, और लोगों को बुनियादी हालतों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रोज़ कोई न कोई आयोजन किया जाता है।