शिव भक्ति में डूबे दिग्विजय सिंह, कावड़यात्रा में 15km नंगे पैर चलकर लगाए बोल-बम के नारे, देखें वायरल PHOTOS

Shivani Rathore
Published on:

जबलपुर : सावन मास के दूसरे सोमवार को जबलपुर के गौरीघाट में विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। बता दे कि ग्वारीघाट से सैंकड़ों कांवड़ियों के साथ दिग्विजय सिंह भी नंगे पैर 15 किलोमीटर दूर तक पैदल चले और उन्होंने कांवड़ भी उठाई। इस दौरान कांग्रेस विधायक संजय यादव, विधायक विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर सिंह भी शामिल हुए।

धर्म मेरे लिए राजनीतिक नहीं : दिग्विजय
कावड़ यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह ने भाजपा के चुनावी हिंदू वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बयानों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। धर्म मेरे लिए राजनीतिक नहीं, मेरा निजी विषय है। मैं राजनीति के लिए धार्मिक आयोजन नहीं करता हूं।

कैलाश धाम पहुंचेगी कांवड़ यात्रा
बताया जा रहा है कि जबलपुर में निकलने वाली इस यात्रा के दौरान कांवड़ियों द्वारा 35 किमी की पैदल यात्रा की जाएगी, जो सोमवार सुबह 7 बजे ग्वारीघाट से नर्मदा जल लेकर निकल चुकी है और अब जबलपुर की 5 विधानसभा से होकर कैलाश धाम पहुंचेगी। इस विशाल कांवड़ यात्रा में लगभग एक लाख कांवड़ियों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया है।

कांवड़ियों के साथ चले दिग्विजय सिंह, महापौर समेत कई नेता
कांवड़ियों का उत्साह बढाने के लिए दिग्विजय सिंह और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कांवड़ यात्रा में बम-बम भोले के जयकारे के साथ ही तिरंगा लहराया। वहीं डा. जितेंद्र जामदार, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, पार्षद कमलेश अग्रवाल ने सभी कावड़ियों का स्वागत मंच से जोरदार फूल माला से स्वागत किया।

बड़ा फुहारा में शरद अग्रवाल, मनीष जैन कल्लू, योगेंद्र दुबे, डा.सुधीर अग्रवाल, मुन्नू तिवारी, श्याम मनोहर पटेल, श्याम लाल झारिया, सत्य प्रकाश नामदेव, लेखराम आदि ने स्वागत किया। यात्रा में नीलेश रावल, राजेश यादव, छोटेराव साहब, कमलेश सिंह, गुड्डू महाराज, रंजीत सिंह, विशाल तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, पवन यादव, बापू यादव, विपिन खत्री, मथ्थर चौधरी, गोरैया यादव, मनोज लोधी, अतुल डोंगरे, सौरभ यादव, राजीत यादव, बच्चा यादव, देवेंद्र सरीन, दीना ठाकुर, रामरतन यादव आदि शामिल रहे।