दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, बोले – ‘बीजेपी के मंत्रियों का…’

Share on:

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आने को हैं ऐसे में पक्ष, विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप की गरमा गर्मी चल रही है। नीमच में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है। सिंह ने कहा कि यह बीजेपी की सरकार खूब खाओ और खूब खिलाओ के सिद्धांत को मानती है, जबकि प्रधानमंत्री ने कहा था कि न खाऊंगा और न किसी को खाने दूंगा। हालिया समय में प्रदेश में पंच हो या सरपंच, जनपद अध्यक्ष के साथ साथ हर पद का व्यवसायीकरण हो गया है जो हमारी जनता के लिए बहुत हानिकारक है।

नीमच के जावद में विधानसभा सीट पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधन करने पहुंचे दिग्विजय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि आज की सरकार सरकार सिर्फ और सिर्फ व्यवसायीकरण कर रही है। हर काम के लिए मेन्यू को फिक्स कर दिया गया है। वहीं, सिंह ने वर्तमान सरकार के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पर भी आरोप लगाया है।

 Also read- कंगना रनौत ने पैपराजी को इस वजह से लगाई फटकार, वीडियो देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

वहीं, जावद के विधानसभा क्षेत्र में सरपंच बलराम जाट ने वहां के जनपद अध्यक्ष गोपाल चरण पर आरोप लगाया है कि वे हर काम के लिए रिश्वत मांगते हैं। इस शिकायत को नीचे से ऊपर तक भेजा तो गया, पर कोई भी करवाई नही हुई। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि यहां के जनपद अध्यक्ष बनने के लिए न जाने उन्होंने कितनी रकम दी है। इसी कारण शायद वो वसूली पर लगे हुए थे। वहीं, उन्होंने पंचायत के अधिनियम का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर कोई जनपद अध्यक्ष या फिर पंचायत का चुनाव जनप्रतिनिधि गलत काम करता है तो उसको पद से तुरंत ही हटाया जाने का प्रावधान है।