भोपाल: आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पुलिसकर्मियों को फ्रंटलाईन वर्कर मानते हुए सेवाअवधि में मृत्यु हो जाने पर उन्हे कोरोना वारियर्स मानते हुए 50 लाख रुपए देने की योजनाओं के बारे में आग्रह कराया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि, “आपके द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश के पुलिसकर्मियों को फ्रंटलाईन वर्कर मानते हुए सेवाअवधि में मृत्यु हो जाने पर उन्हे कोरोना वारियर्स मानते हुए 50 लाख रूपये अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की गई थी. प्रदेश में कोविड-19 महामारी के प्रथम एवं द्वितीय लहर में कुल 152 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई है परन्तु अब तक केवल 7 कर्मचारियों के परिजनों को ही 50 लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी गई है.”
उन्होंने कहा कि “प्रदेश में दिन-रात ड्यूटी करते हुए अब तक 12 हजार पुलिसकर्मी पाॅजिटिव हुए, जो कि कुल पुलिस फोर्स का 10 प्रतिशत है. जिनमें से 152 पुलिस कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है. मौतों के आंकड़े बढ़ते देख प्रदेश सरकार निरंतर नियम बदलते हुए मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि दिये जाने में असमर्थता प्रकट करने लगी. प्रदेश सरकार का मृतकों के परिजनों के साथ ऐसा व्यवहार अत्यंत खेदजनक है.”
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि “मेरा आपसे अनुरोध है कि प्रदेश के समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स जिनकी कोविड-19 महामारी के दौरान मृत्यु हुई है उन्हे कोरोना वारियर्स मानते हुए मृतक के परिजनों को प्रदेश सरकार की घोषणा अनुरूप 50 लाख रूपये एवं एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने हेतु संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें. “