कोरोना का कहर देहभर में तेजी से फैलता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी हर रोज़ देश में लाख के पार ही संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना से निपटने के लिए कुछ अहम सलाह दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सलाह कुछ इस प्रकार हैं-
-शिवराज तथ्यों को छुपाने के बजाय आप समस्या का हल निकालें।
-कोविड के मरीज़ों के बेड बढ़ाएं।
-ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करें।
-रेमदेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करें।
-काला बाज़ारी करने वालों को दण्डित करें।
-पीएचसी सिविल अस्पताल में RTPCR के किट रखवाएँ।
-जाँच के 24 घंटों में रिपोर्ट उपलब्ध कराएँ।
-आयुष्मान कार्ड वालों का मुफ़्त में इलाज करवाएँ।
-मध्यम वर्गीय परिवारों को कम से कम ₹2 लाख का अनुदान दें।
-किसी को भी खॉंसी सर्दी जुखाम बुख़ार हो उसे तत्काल घर में isolate कर RTPCR टेस्ट की सलाह दें।
-जिला प्रशासन से वीसी के बजाय अनुभवी डॉक्टरों से सलाह लें।
-आम जनता के लिए ज़िलों में व मंत्रालय में 24 घंटे हेल्पलाइन प्रारंभ करें जिसे आप स्वयं मॉनिटरिंग करें।