कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से मध्यप्रदेश के दो दिन के दौरे पर है। राहुल गांधी सोमवार को उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे है। राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करने के बाद अपनी जनसभा से लोगों को संबोधित करेंगे।
दरअसल इस बीच से एक बढ़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैै कि राहुल गांधी के दो दिनों के दौर में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह इसमें शामिल नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि राहुलजी ने उन्हें कोई खास कार्य सौंपा है जिस वजह से वो इंदौर नहीं आ पा रहे हैं।