इन्दौर। इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से माँव लिचिंग एवं साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने वाली घटनाऐं सामने आ रही है। जिसमें बाणगंगा क्षेत्र में चुड़ी बेचने वाले तसलीम के साथ मॉवलिचिंग कर मारापीटा और लूटा गया, नीमच में आदिवासी युवक को मॉवलिचिंग कर वाहन से बांधकर खींचकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके अलावा देवास जिले में फेरी वाले को मारापीटा गया, वहीं 15 अगस्त को नायता मुंडला में झंडा वंदन के बाद साम्प्रदायिक उन्माद भडकाया गया।
ALSO READ: Indore News : सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर पुलिस की कार्यवाही
इस प्रकार की लगातार हो रही घटनाओं के खिलाफ विपक्षी पार्टीयों, शहर काँग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी और ट्रेड युनियन, इंटक, एटक, सीटू, एच.एम.एस., सामाजिक संगठन, भगतसिंह दिवाने ब्रिगेड, अखिल भारतीय किसान सभा, प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ सहित सामाजिक संगठन और कार्यकर्ताओं की ओर से साम्प्रदायिक सद्भाव सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 7 सितम्बर यानी मंगलवार को दोपहर 12 बजे श्रम शिविर इंटक कार्यालय, जेलरोड पर होगा। साथ ही इस सम्मेलन को दिग्विजयसिंह पूर्व मुख्यमंत्री, सुभाषणी अली पोलिट ब्युरो सदस्य माकपा एवं कल्याण जैन पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी सहित राज्य के कई नेता सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता म.प्र. पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर करेंगे।