Digital India: ट्रेन के टिकट के लिए कैश नहीं Paytm तो है!

Share on:

नई दिल्ली। ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करने वाले लोग अब पेटीएम के माध्यम से भी टिकट ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन  से ट्रेन का टिकट ले सकेंगे। ट्रेन का टिकट ही नहीं बल्कि स्टेशन तक अपने परिचितों या फिर रिश्तेदारों को छोड़ने आने वाले लोगों के लिए भी प्लेटफार्म टिकट लेने की सुविधा पेटीएम से ही दी गई है। हालांकि पेटीएम से यात्री सिर्फ जनरल कोच के ही टिकट ले सकते है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम और आईआरसीटीसी के बीच साझेदारी हुई है। बता दें कि आईआरसीटीसी अर्थात इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन भारतीय रेलवे के टिकट प्रोवाइडर है तथा इसने पेटीएम के साथ मिलकर डिजिटल इंडिया को तो ओर अधिक बढ़ावा दिया ही है वहीं इससे लोगों के समय की भी बचत होगी। क्योंकि पेटीएम के माध्यम से किसी भी निर्धारित काउंटर पर जाकर टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है।

रेलवे के इतिहास में पहली बार –

यह भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार ही होगा जब कैशलेस टिकट खरीदी जा  सकेगी। बता दें कि देश भर में पेटीएम का उपयोग करने वालों की भी संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है और इसके यूर्जस के लिए यह खुशखबरी हो होगी।

विकल्प भी मिलेगा –

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटीएम से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के जरिए टिकट बुक कराया जा सकेगा और इसके लिए संबंधित यात्री को यूपीआई का विकल्प भी दिया जाएगा। यह सेवा उन रेलवे स्टेशनों पर शुरू हो गई है जहां मशीन लगी हुई है।

भीड़ से बचा जा सकेगा –

बता दें कि विशेष अवसरों या त्योहारों आदि पर ट्रेनों से यात्रा करने वालों की भीड़ अधिक ही  रहती है और ऐसी स्थिति में जनरल टिकट से यात्रा करने वाले लोग या तो टिकट खिड़की पर कतार में लगे रहकर टिकट ले पाते है या फिर बमुश्किल से ही ट्रेन छूटने के ऐन वक्त पर टिकट मिल पाती है। लेकिन पेटीएम की सुविधा शुरू होने से जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वालों को भीड़ और कतार में लगने की परेशानी नहीं होगी।