आचार्य नंदी की हत्या के विरोध में दिगंबर जैन समाज मल्हारगंज आचार्य विहर्ष सागर भक्त मंडल ने जताया विरोध

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। आचार्य काम कुमार नंदी की हत्या के विरोध में जैन संतों ने गुरुवार को भारत बंद का आह्वान किया इसके समर्थन में दिगंबर जैन समाज मल्हारगंज आचार्य विहर्ष सागर भक्त मंडल ने आज नेमिनाथ चौक मल्हारगंज चौराहे पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने काली पट्टी बांधकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया ।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जयदीप जैन(पूर्व पार्षद), मनोज काला(पूर्व पार्षद ) ,कमल काला , सुनील गोधा राजेंद्र सोनी, पारस पांड्या , यश मनोज काला, नीरज मोदी, नितिन बड़जात्या, प्रदीप सेठी, छोटू जैन, राम आशा जैन महिला मंडल एवं मल्हारगंज के सभी व्यापारियों ने अपना आज व्यापार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कर्नाटक सरकार की कड़ा विरोध करते हुए मुनि हत्या की निंदा की है।