Site icon Ghamasan News

अरे बाप रे! इस इंजीनियर का ‘अजीबोगरीब’ कारनामा, उसका काम देखकर सिर चकरा जाएगा, देखें वीडियो

अरे बाप रे! इस इंजीनियर का 'अजीबोगरीब' कारनामा, उसका काम देखकर सिर चकरा जाएगा, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो लोगों को चौंका देता है या हंसी में डुबो देता है। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जो वॉशरूम के अनोखे डिजाइन से जुड़ा है। सोशल मीडिया यूजर्स को यह देखकर हैरानी भी हो रही है और हंसी भी आ रही है, क्योंकि यह वॉशरूम बाकी वॉशरूम की तरह नहीं बल्कि पूरी तरह से उल्टा नजर आता है।

इंजीनियर की ‘क्रिएटिविटी’ ने किया सबको कन्फ्यूज

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह पर आमतौर पर यूरिनल लगाए जाते हैं, वहां पर कमोड फिट किया गया है। वहीं, कमोड केबिन की जगह दीवार पर खुले में यूरिनल लगाया गया है। यानी टॉयलेट की डिजाइनिंग पूरी तरह से उलटी है। इस ‘इंजीनियरिंग चमत्कार’ को देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर जिसने भी ये डिजाइन बनाया, उसने ऐसा करने के बारे में सोचा कैसे।

सोशल मीडियो वीडियो हुआ बंपर वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘ghantaa’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “ये क्या देखना पड़ रहा है।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों की संख्या में लाइक व कमेंट्स भी आ चुके हैं।

लोग कर रहे हैं कमेंट 

यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस इंजीनियर ने कौन सा नशा किया था?” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, “जहां सोचा था सुकून मिलेगा वहां धोखा मिला।” तीसरे ने लिखा, “अंदर वाला बाहर है और बाहर वाला अंदर है।” जबकि एक यूजर ने तो इसे फिल्मी अंदाज में नाम दे दिया – “टॉयलेट एक प्रेम कथा।”

Exit mobile version