Site icon Ghamasan News

Viral Video: टूटी साइकिल पर शख्स ने बैलेंस गेम दिखाकर लोगों को किया हैरान, यूजर्स कर रहे टैलेंट की तारीफ

Viral Video: टूटी साइकिल पर शख्स ने बैलेंस गेम दिखाकर लोगों को किया हैरान, यूजर्स कर रहे टैलेंट की तारीफ

Viral Video: सोशल मीडिया के उदय के बाद से भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं रही है। इंटरनेट पर आए दिन टैलेंटेड व्यक्तियों के वायरल वीडियो देखने को मिलते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति ने टूटी हुई साइकिल चलाकर सभी को हैरान कर दिया है।

वीडियो की खासियत

इस वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है, जिसके पास साइकिल के दो टुकड़े हैं। एक पहिए में साइकिल का हैंडल है, जबकि दूसरे पहिए में सीट और पैडल हैं। दोनों पहिए अलग-अलग होने के बावजूद, वह शख्स उन्हें बैलेंस करते हुए चलाता नजर आ रहा है। बिना किसी प्रैक्टिस के इस तरह का बैलेंस बनाना वाकई मुश्किल है, और यह देखने में बेहद अद्भुत लगता है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो @guru_ji_ayodha नामक अकाउंट से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है और इसे एक हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “आप कुछ भी कहें अंकल, आपका बैलेंस गजब का है,” जबकि दूसरे यूजर ने कहा, “ये वीडियो इसका सबसे बड़ा सबूत है… अंकल आपने तो कमाल कर दिया।”

इस वीडियो ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है, और हर कोई इस अनोखे टैलेंट को सराह रहा है।

Exit mobile version