Site icon Ghamasan News

Video: बिगड़ी ट्रेन.. रेलवे कर्मचारियों ने धक्का देकर पहुंचाया स्टेशन, वीडियो वायरल

Video: बिगड़ी ट्रेन.. रेलवे कर्मचारियों ने धक्का देकर पहुंचाया स्टेशन, वीडियो वायरल

वैसे तो अमेठी राहुल गांधी के चुनाव लड़ने व राजनीति के लिए सुर्खियों में रहती है. लेकिन इस बीच यहां से रेलवे विभाग को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल अमेठी में गुरुवार की देर शाम वाराणसी से लखनऊ जा रही स्पेशल सुरक्षा टावर वैगन मोटर खराब होने की वजह से स्टेशन के आउटर पर खड़ी हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने वैगन को धक्का देकर स्टेशन तक पहुंचाया. धक्का देकर स्टेशन तक पहुंचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपको बता दें पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का है, जहां लखनऊ-वाराणसी रेल खंड स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की देर शाम आउटर पर स्पेशल सुरक्षा टावर वैगन मोटर में खराबी के चलते खड़ी हो गई. कोच में तकनीकी कमी के बाद रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने धक्का देकर कोच को स्टेशन पहुंचाया. स्टेशन पहुंचने के बाद कोच को भेजने के लिए दूसरे इंजन की डिमांड की गई.

Exit mobile version