सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहतें है। कई वीडियो ऐसे होते है जो दिल को छू जातें है तो कई खतरनाक होतें है। ऐसा ही एक क्यूट बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। यह एक छोटी सी बच्ची का वीडियो है जिसमें उसकी हरकतों देखकर आप मुस्कुराने भी लगेंगे लेकिन आपको उस मासूम की सुरक्षा को लेकर टेंशन हो जाएगी।
वीडियो में देखा जा सकता है एक बच्ची दरअसल स्कूटी की पिछली सीट पर उल्टी दिशा में बैठी हुई है। रात के समय में गाड़ी चला रहे शख्स के हाथ में फोन देखकर पोज देने लगती है। बच्ची को पोज देता देखकर शख्स भी अपनी हेडलाइट को ऑन कर उसे फ्लैश की तरह इस्तेमाल करने लगता है। वो खिलखिलाकर हंसते हो एक के बाद एक कई पोज देने लगती है।
वहीं इस वीडियो को देखकर यूजर्स को उस बच्ची की उसकी चिंता हो गई। दोपहिये वाहनों पर खास तौर पर बच्चों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। जैसे बच्ची या स्कूटी को चला रहे शख्स ने भी हेलमेट नहीं पहना है। ना तो बच्ची कोई और सेफ्टी टूल्स के साथ नजर आ रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के @lokesh_naidu_46 हैंडल पर शेयर किया गया है। एक यूजर ने लिखा है- वो एक पोजर है, दिन बनाने के लिए शुक्रिया।