Site icon Ghamasan News

इस बुजुर्ग कपल ने गया ऐसा गीत, वीडियो देख बड़े-बड़े सिंगर हैरान, अब तक इतने लोग कर चुके शेयर

viral

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है अब हाल ही में एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं जिसे देखने के बाद सभी लोग हैरान है। दरअसल, ये वायरल वीडियो एक किसान का है। किसान का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में खेत, ट्रक, फसल आई होगी। लेकिन आपको बता दे, इन में से एक भी चीज़ नहीं है। ये वीडियो एक गाने की वीडियो है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक किसान अपनी पत्नी के साथ एक गाना गाते नजर आ रहे है। इनका गाना सुनने के बाद बड़े से बड़े सिंगर हैरान रह गए और उन्होंने ने भी इनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा भी क्या गाना गया है इस कपल ने तो आपको बता दे, इस कपल ने प्रोफेसर फिल्म का आवाज देके हमें तुम बुलाओ’ गाना गया है। इस गाने को किसान पति-पत्नी ने जितनी खूबसूरती के साथ गाया है उतना ही प्यार भी दोनों के बीच देखने को मिल रहा है। इनकी और इनके गाने की तारीफ सोशल मीडिया पर बड़े बड़े सिंगर जैसे मोहित चौहान, रेखा भारद्वाज और अभिनेता मो. जीशान आयूब ने भी की है। वहीं रेखा भरद्वाज ने तो इनका वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।

साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है। वह कैप्शन है – मेरी सुबह बना दी… कितनी खूबसूरती से गाया है। आपको बता दे, ये वीडियो सोशल मीडिया पर 22 जून को शेयर किया गया था। जिसके बाद अब तक इस वीडियो को 50 हजार लोग देख चुके हैं। ये वीडियो पंजाब के कपल का है। ये वीडियो सिंगर मोहित चौहान ने भी शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा है – खेतों में गाते हुए, वो इसे महसूस कर सकते हैं, सुंदर।।वहीं अभिनेता मो. जीशान आयूब ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, प्यारी सी मुस्कान के लिए ये गाना ज़रूर सुनें और देखें।

Exit mobile version