Site icon Ghamasan News

शिक्षक के तबादले से बच्चे हुए मायूस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गुरु शिष्य के प्रेम का ये वीडियो

शिक्षक के तबादले से बच्चे हुए मायूस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गुरु शिष्य के प्रेम का ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वैसे तो शिक्षक और छात्रों के बीच गुरु शिष्य का रिश्ता बहुत खास होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चंदौली का बताया जा रहा है। जहां पर एक प्राथमिक शिक्षक शिवेंद्र का तबादला हुआ तो इस दौरान बच्चे गांव की काकड़ तक उन्हे विदा करने आए। यह दृश्य देखकर गांव के लोग भी भाव विभोर हो गए।

 

Must Read- जिला पंचायत चुनाव के नतीजे आना शुरू, जानें किस पार्टी के खाते में आई कितनी सीट
इस भावविभोर दृश्य को देखकर शिक्षक शिवेंद्र भी मायूस हो गए। यह वीडियो देखकर सभी की आंखें भर आई। बताया जा रहा है कि यहां वीडियो एक सरकारी स्कूल पढ़ाने वाले शिक्षक शिवेंद्र का है। शिक्षक ने प्यार और शिक्षा के अलावा इन बच्चों को क्या दिया होगा यह वीडियो देख कर समझ सकते हैं । इस वीडियो को देखकर इस बात पर भी यकीन हो गया हर काम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं दिया जाता, लेकिन मन से किए गए काम को दिल से सरहाने वाले हर जगह मिल जाते हैं।

Exit mobile version