Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है जो या तो हैरान कर देता है या फिर हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देता है। ऐसी ही एक मजेदार वीडियो इस समय इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग न सिर्फ हंस रहे हैं बल्कि चचा की हाजिरजवाबी के भी कायल हो गए हैं। वीडियो में एक शख्स अपने हाथ में बेहद लंबी लौकी लेकर सड़क पर चलते हुए नजर आता है, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं होता।
चचा के हाथ में लौकी देख बंदे ने पूछा ‘ऐसा सवाल
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि चचा-type शख्स बड़ी ही इत्मीनान से हाथ में एक विशालकाय लौकी लिए जा रहे हैं। उनके हाथ की लौकी इतनी लंबी है कि उसे देखकर कोई भी चौंक जाए। इसी बीच एक शख्स, जो वीडियो बना रहा है, उनसे पूछता है – “ये लौकी है?” अब आमतौर पर लोग इसका सीधा जवाब देते कि हां, लौकी है। मगर यहां चचा ने जवाब दिया – “नहीं भिंडी है।” यही बात लोगों को इतनी पसंद आ गई कि वीडियो वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gaonkakisankisan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं। कुछ ने चचा की भाषा शैली और अंदाज पर मजेदार कमेंट किए तो कुछ ने उनकी हरियाणवी हाजिरजवाबी की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा – “ताऊ हरियाणा के होंगे।” दूसरे ने लिखा – “जिंद के लगते हैं अंकल।” तीसरे ने कहा – “ये भाषा हरियाणा के कैथल की है।” वहीं Amazon Prime Video के ऑफिशियल अकाउंट ने भी मस्ती करते हुए कमेंट किया – “प्रधान जी, आपका लोकेशन जानना चाहते हैं।”