Site icon Ghamasan News

शख्स ने ऑटो में लगाया देशी जुगाड़, PVC पाइप से बना दिया AC, देखें वीडियो

शख्स ने ऑटो में लगाया देशी जुगाड़, PVC पाइप से बना दिया AC, देखें वीडियो

Jugaad Video : सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी कोई अजीबोगरीब वीडियो, तो कभी कोई हैरान कर देने वाली तस्वीर। इस बार जो वायरल हो रहा है, वो है ऑटो में PVC पाइप से बना AC।

दरअसल, केरल के कोड़िकोड (पहले कैलीकट) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में एक ऑटो में PVC पाइप से बना AC दिखाया गया है। पाइप को खास तरह से फिट किया गया है और दोनों ओर से तीसरे पाइप से जोड़ दिया गया है।


यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 007aadhijith नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

एक यूजर ने लिखा, “जब प्लंबर ड्राइवर बन जाए।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ये ऑटो AC है।” तीसरे ने लिखा, “बहुत ही अच्छी और एकदम शानदार चीज है।

Exit mobile version