सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। वीडियो में एक शख्स बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को सड़क पर आराम से चलाते हुए नजर आ रहा है। कार की हालत इतनी खराब है कि उसकी छत उखड़ी हुई है, दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हो रहे और एक साइड की बॉडी बुरी तरह पिचकी हुई है। फिर भी ड्राइवर बिना किसी डर या घबराहट के उसे ऐसे चला रहा है जैसे कुछ हुआ ही न हो। इस नजारे ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है और लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ इसे ‘खतरों का खिलाड़ी’ बता रहे हैं, तो कुछ इसकी लापरवाही को लेकर नाराज हैं।
कार की हालत देख कांप गए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की छत उखड़ी हुई है, दरवाजे ढीले हैं और पूरी गाड़ी का एक हिस्सा बुरी तरह से पिचका हुआ है। खासकर को-पैसेंजर सीट की हालत तो ऐसी है कि वहां बैठना जान जोखिम में डालने जैसा होगा। साफ समझ आता है कि कार का बड़ा एक्सिडेंट हो चुका है।
ड्राइवर की हिम्मत देख हैरान इंटरनेट
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इतनी टूटी-फूटी कार होने के बावजूद ड्राइवर पूरी शांति से गाड़ी चला रहा है, जैसे कुछ हुआ ही न हो। वीडियो में कोई घबराहट नहीं दिख रही है। यह देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं कि ये आदमी कितना निडर या फिर लापरवाह हो सकता है।
लोगों के रिएक्शन भी मजेदार
वीडियो को ट्विटर (अब एक्स) पर @thakurbjpdelhi नाम के यूजर ने शेयर किया और कैप्शन दिया, “बड़े खतरनाक लोग हैं।” अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। किसी ने लिखा, “गाड़ी की हालत बता रही है पूरी कहानी”, तो किसी ने कहा, “भाई खतरों का खिलाड़ी है।” कुछ ने तो मजाक में इसे हल्का डेंट बता दिया।