Site icon Ghamasan News

Funny Jokes in hindi : संजू- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं, बंटी- अबे तो डरता क्यों है? संजू…

Funny Jokes in hindi : संजू- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं, बंटी- अबे तो डरता क्यों है? संजू...

Funny Jokes in hindi : संजू- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं, बंटी- अबे तो डरता क्यों है? संजू...

Funny Jokes in hindi : मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए हंसने-मुस्कुराने की वजह जरूरी है। हंसने से न केवल मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी स्‍वस्‍थ रहते है इसलिए हंसना बहुत जरूरी होता है। हंसने से आप तनाव से दूर रहते हैं, साथ ही आपके आस पास के लोग भी आपसे अधिक जुड़ने की कोशिश करते हैं। हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने का सिलसिला…

Funny Jokes in hindi : पप्पू: यार, तुझे शादी के बाद सबसे अच्छा क्या लगा? गप्पू: मेरी बीवी, पप्पू…

मजेदार जोक्स (Funny Jokes in hindi)

रामू श्यामू आपस में बात कर रहे थे।
रामू- जब तुम्हारे बच्चे जायदाद का
बंटवारा मागेंगे तो तुम क्या करोगे?
श्यामू- मैं कहूंगा व्हाट्सएप
छोटे भाई का फेसबुक बड़े भाई का।
रामू अभी भी हैरान है!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Funny Desi Jokes

 

संजू- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंटी- अबे तो डरता क्यों है?
संजू- सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंटी- अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संता अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।
संता- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
लड़की- तू संता बोल रहा है न?
संता- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया…
लड़की- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है न
संता- चौंककर हां, बिलकुल सही
लड़की- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
संता- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है,
मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू
लड़की- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
संता- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
उधर से आवाज आती है
अरे बेवकूफ तूने पम्मी की
जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है
तू घर आ फिर बताती हूं तुझे…

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा
और वो फिसल कर गिर गया…!
सोनू उठा और फिर आगे चला,
तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और
फिर फिसल कर गिर गया…!
सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला,
तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…!
सोनू रोते- रोते बोला – धत तेरे की,
अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!

Funny Desi Jokes :  प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं, प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है!…

पेपर देते समय एक छात्र बिल्कुल चुप बैठा था,
टीचर- तुम परेशान क्यों हो?
छात्र चुप रहा।
टीचर- क्या तुम पैन भूल गए?
छात्र फिर चुप रहा।
टीचर- क्या हुआ रोल नम्बर भूल गए?
छात्र फिर चुपचाप रहा।
टीचर- क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो?
छात्र- अरे चुप हो जा मेरी मां।
इधर मैं पर्चियां गलत सब्जेक्ट की ले आया
और तुझे पैन पेंसिल की आग लगी है।

Comedy Jokes: पति भागा भागा होटल के मैनेजर के पास आया और चिल्लाता हुआ बोला…

Exit mobile version