Site icon Ghamasan News

Desi Jugad Video : मजदूरों का काम कर दिया आसान, अब सिर पर नहीं उठाना पड़ेगा बोझ

Desi Jugad Video : मजदूरों का काम कर दिया आसान, अब सिर पर नहीं उठाना पड़ेगा बोझ

Desi Jugad Video : मजदूरों का काम कर दिया आसान, अब सिर पर नहीं उठाना पड़ेगा बोझ

Desi Jugad Video: भारत में जुगाड़ करने वाले बहुत आगे है। काम को आसान करने के लिए हर तरह का जुगाड़ ये लोग लगाते रहते है। आज भी एक ऐसा जुगाड़ सामने आया है, जिसे देखकर भारत के मजदूर साथी खुश हो जाएंगे। क्‍योंकि ये जुगाड़ तो मजदूरों के लिए सबसे अच्‍छा है और उन्‍हें अब सिर पर बोझ उठाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसलिए इस जुगाड़ का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Desi Jugad Video वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मजदूरी करने वाले युवक ने जुगाड़ कर दिखाया है। उन्होंने घर में पड़ी 2 इंची पाइप को जोड़कर एक ऐसा स्टेंड बना दिया जिसे देख हर कोई प्रसंशा कर रहा है। खासकर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो लोग मजदूरी करते है और सिर पर तगारी (तसला) ढोने का काम करते है।

DA Hike: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, DA और HRA दरों में बढ़ोतरी लगभग तय, सरकार जल्द करेगी एलान

मजदूरों के काम को किया आसान-  Desi Jugad Video

इस देसी जुगाड़ (Desi Jugad) के आने से मजदूरों का काम बहुत आसान हो गया है। मजदूरों का कहना है कि जिस युवक ने यह आइडिया दिया है वह लाजवाब है। उन्होंने बताया कि सारा दिन सिर पर तगारी (तसला) ढो-ढो कर सिर के बाल खत्म कर लिए और सारे दिन काम करने से थकान भी हो जाती थी, लेकिन अब इस देसी जुगाड़ से बहुत ज्यादा फायदा हुआ है।

Optical Illusion: नजर के बादशाह भी 10 सेकंड में ढूंढ नहीं पाएंगे कौन सी इमारत है आगे, कौन सी पीछे?

ऐसे बनाया जुगाड़ – Desi Jugad Video

अगर आप भी इस देसी जुगाड़ को बनाना चाहते है तो इसमें कुछ ज्यादा खर्चा नहीं आता है। इसमें सिर्फ 2 इंच पलास्टिक पाइपों की आवश्यकता होगी। इन पाइपों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक स्टेंड बनाना होगा। स्टेंड का वीडियो नीचे दिया गया है।

यहां देखें वीडियो

SIDBI Recruitment 2024: सिडबी बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, नहीं देना पड़ेगा कोई लिखित परीक्षा

 

Exit mobile version