Site icon Ghamasan News

तगड़ा जुगाड़! युवक ने सायकल को बना दी बिना पेट्रोल से चलने वाली बाइक, वीडियो देख लोगों का सिर चकराया

तगड़ा जुगाड़! युवक ने सायकल को बना दी बिना पेट्रोल से चलने वाली बाइक, वीडियो देख लोगों का सिर चकराया

इंडिया में जुगाड़ बाजों का कोई तोड़ नही है। आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते है जिसमें देशी जुगाड़ से अपनी समस्या का समाधान करतें है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर कोई भी कन्फ्यूज हो जाएगा कि ये सायकल है या बाईक ।

दरअसल एक बंदे ने बाइक में साइकिल की पैडल और चैन को फिट कर दिया और यह बाइक पैडल मारने पर बिल्कुल साइकिल की तरह चलती है। इस जुगाड़ गाड़ी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स कितने आराम से बाइक को पैडल मारते हुए चला रहा है। आसपास से गुजर रहे लोग भी उसी को ध्यान से देख रहे हैं।

 

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल@sonufitness535  पर शेयर किया गया है।यह वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि इसे 11 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही इस क्लिप को 52 मिलियन व्यूज मिले हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है- यह स्पलेंडर है या साइकिलेंडर। दूसरे यूजर ने लिखा है- अब यही दिन आने वाला है।

Exit mobile version