Site icon Ghamasan News

शख्स ने पहना अमीरी का पोस्टर! महिलाओं को इम्प्रेस करने के लिए लगाया ऐसा पैंतरा

शख्स ने पहना अमीरी का पोस्टर! महिलाओं को इम्प्रेस करने के लिए लगाया ऐसा पैंतरा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चीनी युवक का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनोखे अंदाज में अपने लिए जीवनसाथी ढूंढने निकला है. चीन के गुआंगझोउ शहर में ड्रैगन बोट फेस्टिवल के मौके पर 35 वर्षीय लिन नाम का व्यक्ति एक बड़ा पोस्टर पहनकर पहुंचा. उस पोस्टर में साफ-साफ लिखा था कि “अविवाहित हूं, और मेरे पास हैझू इलाके में दो बिल्डिंग्स हैं.” इतना ही नहीं, उसने पोस्टर पर एक QR कोड भी छपवाया था, जिससे लोग उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स तक सीधे पहुंच सकें.

भीड़ में बना आकर्षण का केंद्र

लिन का यह तरीका न सिर्फ अनोखा था, बल्कि बहुतों को मज़ेदार भी लगा. पोस्टर पर उसकी जानकारी देख लोग हंस पड़े और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे. देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई. लोग न केवल उसकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि कह रहे हैं कि कम से कम उसने अपनी बात खुलकर रखी है.

लिन को मिले 1,000 से ज्यादा मैसेज

इस वायरल पब्लिसिटी के बाद, लिन के पास 1,000 से ज्यादा लोगों के मैसेज आ चुके हैं. लेकिन वह हर किसी से बात नहीं कर रहा. उसने कहा, “मैंने कुछ ही लोगों को जवाब दिया है, खासतौर पर जिन्हें मैंने मज़ेदार पाया.” उसने यह भी बताया कि यह आइडिया उसके एक दोस्त ने दिया था और वह इस तरीके से एक ऐसे पार्टनर की तलाश कर रहा है जो परिवार को महत्व दे और जिसके साथ भावनात्मक समझ बनी रहे.

‘दो बिल्डिंग्स’ का सच क्या है?

जब कई लोगों ने पूछा कि क्या वाकई उसके पास दो बिल्डिंग्स हैं, तो लिन ने साफ किया कि वो दोनों संपत्तियां असल में उसकी मां के नाम पर हैं. हां, उन बिल्डिंग्स में सभी फ्लैट्स किराए पर दिए गए हैं, लेकिन वह सिर्फ रिश्ते के लिए यह प्रचार कर रहा था, किरायेदार नहीं ढूंढ रहा था.

पोस्ट देख यूजर कर रहे हैं कमेंट

इस अनोखे पोस्टर की बदौलत लिन चर्चा का विषय बन गया है. जहां कुछ लोग इसे फनी और क्रिएटिव बता रहे हैं, वहीं कई ने इसे “नो शेम, ऑल गेम” की उपाधि दे दी है. शायद इस पोस्टर वाले प्यार ढूंढने के तरीके से दूसरे भी प्रेरणा लें और शादी के बाजार में नया ट्रेंड शुरू हो जाए!

Exit mobile version