Site icon Ghamasan News

सुंदरबन में बाघ ने किया ‘धमाकेदार’ कमबैक, पिंजरे से निकलते ही सीधे नदी में कूदा, देखें वीडियो

सुंदरबन में बाघ ने किया 'धमाकेदार' कमबैक, पिंजरे से निकलते ही सीधे नदी में कूदा, देखें वीडियो

पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के मैंग्रोव जंगलों में रेस्क्यू के बाद एक बाघ को फिर से जंगल में छोड़ा गय। इस खूबसूरत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह सिर्फ एक बाघ की रिहाई नहीं, बल्कि जंगल, आज़ादी और जीवन की वापसी की एक सजीव झलक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वन विभाग की टीम एक नाव पर मौजूद है और पिंजरे से बाघ को बाहर निकालने की तैयारी कर रही है।

नदी में बाघ की ‘राजसी छलांग’

जैसे ही पिंजरे का दरवाजा खुलता है बाघ बिना किसी देरी के पूरी ताकत से छलांग लगाता है और सीधे नदी में कूदता है। उसकी छलांग इतनी तेज और संतुलित होती है कि कैमरे में उसकी ताकत और दिशा नियंत्रण साफ दिखाई देता है। वह तेजी से पानी को चीरता हुआ जंगल की ओर बढ़ जाता है। यह नजारा देख लोग इमोशनल हो गए हैं।

रिटायर्ड IFS अफसर ने किया शेयर

इस वीडियो को रिटायर्ड IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सुंदरबन में रेस्क्यू के बाद छोड़ा गया बाघ। यहां के बाघों ने मैंग्रोव इकोसिस्टम के अनुसार खुद को ढाल लिया है। हमारी रेस्क्यू टेक्निक भी उसी हिसाब से विकसित हो गई है।” उन्होंने इसे ग्रीन सोल्जर्स की मेहनत और समर्पण की कहानी बताया।

वीडियो देखकर लोग कर रहे कमेंट

वीडियो को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने कमेंट किया, “जैसे ही बाघ ने नदी में छलांग लगाई, लगा जैसे वो खुद को ताज़ा कर के अपनी दुनिया में लौट रहा हो।” दूसरे ने लिखा, “इतनी ऊर्जा से भरा हुआ लग रहा था, मानो कोई जवान बाघ हो।” एक भावुक कमेंट था, “अगर मैं वहां होता तो जाने से पहले उसे गले जरूर लगाता।”

 

Exit mobile version