क्या आपके पास भी है इस सीरीज के नोट, रातों-रात बन सकते है लखपति..

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 11, 2022

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते पूरा देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसे में अगर आप भी घर में फ्री बैठे है और किसी जॉब की तलाश में है तो आज हम आपके लिए इससे जुड़ी एक खबर लेकर आये है। जी हाँ, आपको बता दे कि अगर आप बिना मेहनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके बारें में जानकर आपको आश्चर्य तो होगा परन्तु यह सच है जिससे आप बिना मेहनत किए मिनटों में लखपति (Earn Money) बन सकते हैं। जी दरअसल अगर आपके पास भी 786 नंबर वाला कोई 1, 5,10, 20, 50 या 100 या 2000 रुपये जैसे नोट हैं तो आप घर बैठे रातों रात लखपति बन सकते हैं।

यह भी पढ़े : सांसद लालवानी की पहल पर इंदौर के 25 स्‍टार्टअप्‍स होंगे सम्‍मानित

अब हम आपको यह बताते हैं कि कैसे? दरअसल, आप सभी जानते है कि आज के समय में लोगों को पुराने और यूनिक कॉइंस (Unique coins) के कलेक्शन का बहुत शौक है। ऐसे में पुराने कॉइन्स को इकट्ठा करना, उन्हें सहेजना आजकल ट्रेंड में भी देखा जा रहा है। जी हाँ, दरअसल अगर आपके पास भी 786 नंबर वाला नोट है तो आप इसे ई-बे (Ebay, Website) पर बेच सकते हैं जो पुराने नोटों या सिक्कों को बेचने के लिए बनाई गयी है।

गौरतलब है कि इस्लाम में 786 अंक का बहुत बड़ा महत्व है और मुस्लिम आबादी इसे बहुत पवित्र मानती है। हालाँकि 786 नंबर को सिर्फ मुस्लिम ही नहीं सभी जाति-समुदाय के लोग लकी मानते हैं।

यह भी पढ़े : बिजली बिल नहीं भरने पर स्कूल समेत 15 परिसर सील

कहां और कैसे बेचें ये नोट?- नोट बेचने के लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर क्लिक जाएं। अब इसके बाद होम पेज पर रजिस्टर करें। अब यहाँ पर आप खुद को ‘सेलर’ के तौर पर रजिस्टर करें। इसके बाद, आप अपने नोट की एक साफ फोटो लें और इसे साइट पर अपलोड करें। अब जो लोग इस एंटिक नोट को खरीदने में रुचि रखते हैं वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे इसके बाद, सही कीमत मिलने पर आप अपने नोट को बेच सकते हैं और रातो-रात लखपति से करोड़पति बन सकते है।