Site icon Ghamasan News

Video: चूहे ने कोबरा के फन पर बैठकर बचाई अपनी जान, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाई हलचल

Video: चूहे ने कोबरा के फन पर बैठकर बचाई अपनी जान, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाई हलचल

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन जानवरों से जुड़े वीडियो लोगों का खास ध्यान खींचते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे से चूहे ने अपने सबसे बड़े दुश्मन सांप से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया कि लोग उसकी चतुराई के कायल हो गए। यह वीडियो जितना मजेदार है, उतना ही हैरान करने वाला भी है।

आमतौर पर सांप अगर किसी चूहे को देख ले, तो वो पल भर में उसे निगल जाता है। लेकिन इस बार कहानी उलटी हो गई। वीडियो में दिखता है कि एक सांप फन फैलाकर खड़ा है, और चूहा सीधे जाकर उसके सिर पर बैठ जाता है। चूहा बड़ी चालाकी से कभी उसके सिर पर चढ़ जाता है, तो कभी गर्दन के पीछे जाकर छिप जाता है। सांप बार-बार अपनी गर्दन घुमा रहा है, लेकिन वो चूहे को नहीं देख पा रहा है।

 

वीडियो देख लोगों ने कहा…

वीडियो को देखकर लोग चूहे के दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा – “ये चूहा तो मास्टर माइंड निकला!” किसी ने लिखा, “जब तक सांस है, तब तक आस है।” एक और यूजर ने कहा, “इस चूहे से हर किसी को सीखना चाहिए कि डर से नहीं, दिमाग से लड़ा जाता है।”

इंस्पायरिंग बना वीडियो

इस वीडियो को लेकर लोगों में एक खास भावना दिख रही है। ये केवल एक चूहे और सांप की लड़ाई नहीं, बल्कि मुश्किल हालातों में भी हार न मानने की कहानी है। वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लाखों लोग देख चुके हैं। इसके साथ एक कैप्शन भी वायरल हो रहा है, “जब ज़िंदगी की सांसे बाकी होती हैं, तो मौत भी कदमों के नीचे होती है।”

सोशल मीडिया पर वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है। लोग इसे प्रेरणादायक, मजेदार और चौंकाने वाला बता रहे हैं। चूहा इस वीडियो में केवल एक जानवर नहीं, बल्कि उम्मीद, होशियारी और आत्मविश्वास का प्रतीक बन गया है।

 

Exit mobile version