Site icon Ghamasan News

7 साल बाद मिली पुरानी डायरी, आखिरी पन्ने पर लिखा था ऐसा ‘राज’ कि देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी!

7 साल बाद मिली पुरानी डायरी, आखिरी पन्ने पर लिखा था ऐसा 'राज' कि देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी!

कई बार हमारे पुराने सामानों में कुछ ऐसी चीजें मिल जाती हैं, जो सिर्फ धूल भरी यादें नहीं, बल्कि दिल में छुपी कुछ अनकही भावनाएं भी बाहर ले आती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक शख्स ने हाल ही में ऐसा ही कुछ अनुभव साझा किया, जो अब वायरल हो गया है. यूज़र को अपनी 2018 की डायरी हाथ लग गई, और जब उन्होंने उसका आखिरी पन्ना देखा, तो खुद भी चौंक गए.

आखिरी लाइन में दिखा गुस्सा और आत्मविश्वास

यूज़र ने डायरी के आखिरी पन्ने की तस्वीर r/indiasocial नाम के सबरेडिट में पोस्ट की और लिखा – “मेरे हाथ मेरी पुरानी 2018 की डायरी लगी, मुझे आखिरी पन्ने पर ये लिखा मिला.”उस पन्ने पर जो लाइन लिखी थी, वह इस तरह थी: “मुझे उन सब लोगों के मुंह पर पंच (मुक्का) मारना है जो लोग सोचते थे कि मुझे कुछ नहीं आता.” हालांकि, इस लाइन के ऊपर कुछ और लिखा था जिसे यूज़र ने जानबूझकर छिपा दिया.

संघर्ष के दिनों की झलक

इस पोस्ट से साफ समझा जा सकता है कि 2018 में यह यूज़र एक मुश्किल दौर से गुजर रहा था. शायद वह खुद को साबित करने की जद्दोजहद में था और आसपास के लोग उसका मज़ाक उड़ाते थे या हौसला तोड़ते थे. लेकिन उसने डायरी में अपना गुस्सा उतारा और आत्मविश्वास के साथ यह लिखा, मानो वह खुद से वादा कर रहा हो कि एक दिन सबको जवाब देगा – अपने कामयाबी से.

यूज़र्स के कमेंट्स ने बनाया इसे और मज़ेदार

पोस्ट के वायरल होते ही मजेदार और उत्साहजनक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने पूछा – “किसी को मारा या नहीं?” तो जवाब मिला – “अभी भी ये सपना ही है.” एक और ने लिखा, “नाम देखो इस बंदे का.” जबकि कई लोगों ने लिखा – “लगता है अब इसने सबको गलत साबित कर दिया होगा.” यह पोस्ट एक हल्के-फुल्के अंदाज में हमें यह याद दिलाता है कि हमारे बीते सालों की भावनाएं आज भी हमारे भीतर जीवित होती हैं. कभी-कभी एक पुरानी डायरी, एक लाइन, एक तस्वीर या कोई छोटी चीज हमें उस दौर में वापस ले जाती है जहां से हम चले थे और यह एहसास दिलाती है कि हमने कितनी दूर तक सफर तय किया है.

Exit mobile version