दुनिया में फैंस की कोई कमी नहीं है। कोई क्रिकेटर का दीवाना है तो कोई किसी फिल्मी सितारे का। जब किसी को अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी से जुड़ी कोई चीज मिलती है, तो वह उसे पाने के लिए कुछ भी कर गुजरता है। ऐसा ही नज़ारा अमेरिका की एक नीलामी में देखने को मिला, जब एक बेहद छोटी महज 2.25 x 2.75 इंच की पासपोर्ट साइज फोटो ने सबका ध्यान खींच लिया।
यह कोई आम फोटो नहीं थी, बल्कि हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मेरिलिन मुनरो और बेसबॉल के दिग्गज जो डिमैगियो से जुड़ी एक ऐतिहासिक तस्वीर थी। इस तस्वीर को हाल ही में अमेरिका के बॉस्टन में हुई एक नीलामी में 21,655 डॉलर यानी करीब 18 लाख रुपये में बेचा गया। इसे RR Auction नाम की संस्था ने नीलाम किया।
क्या है इस फोटो की खास कहानी?
यह वाकया 29 जनवरी, 1954 का है, जब मेरिलिन मुनरो और जो डिमैगियो ने शादी के दो हफ्ते बाद जापान में हनीमून और व्यावसायिक यात्रा पर जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने का फैसला किया। लेकिन उस समय मुनरो के पास पासपोर्ट साइज फोटो नहीं थी। ऐसे में जो डिमैगियो नजदीक के एक आर्केड में गए और मुनरो की पुरानी तस्वीर से कुछ कॉपियां बनवाईं।
इन्हीं में से एक तस्वीर पर मेरिलिन मुनरो ने लाल स्याही में लिखा, “मिस्टर बोल्ड्स को, धन्यवाद और मेरी हार्दिक शुभकामनाएं, मेरिलिन मुनरो डिमैगियो” यह फोटो उन्होंने पासपोर्ट ऑफिसर हैरी ई. बोल्ड्स को भेंट की थी। हालांकि, यह तस्वीर पासपोर्ट में तो शामिल नहीं हुई, लेकिन बोल्ड्स ने इसे संभाल कर रखा। दशकों बाद वही फोटो अब नीलामी में सामने आई और भारी कीमत में बिकी।
मुनरो का नाम और यादें
पासपोर्ट फॉर्म में मुनरो ने अपना नाम “Norma Jeane DiMaggio” लिखा था, और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के तौर पर अपने पति जो डिमैगियो का नाम और पता भी दिया था, “2150 Beach Street, San Francisco”। हालांकि, यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी। मुनरो और डिमैगियो की शादी महज 9 महीने चली, लेकिन उस समय की यह तस्वीर आज भी फैंस के दिलों में उनके प्यार की झलक लिए ज़िंदा है।
सिर्फ फोटो नहीं, एक एहसास
यह तस्वीर सिर्फ कागज पर छपी एक छवि नहीं, बल्कि एक दौर की कहानी है, जिसमें प्रेम, शोहरत, और इतिहास का सम्मिलन है। यही वजह है कि इतने सालों बाद भी फैंस ने इसे 18 लाख रुपये देकर अपना बना लिया।