शादी के बाद हर कपल चाहता है कि वे अपने हनीमून को यादगार बनाएं। ऐसा ही एक कपल अपनी लव मैरिज के बाद इंडोनेशिया के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन बाली पहुंचा था। शुरुआत में दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। वे एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे थे, घूम रहे थे, एन्जॉय कर रहे थे। लेकिन बाली के एक बीच क्लब में अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
बीच क्लब में पति ने की ‘मजाक’ की कोशिश
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बाली के एक बीच क्लब में पहुंचता है। वहां पति अपने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए कहता है, “दोस्तों, मैं अपनी वाइफ के साथ बीच क्लब में हूं और यहां इतनी सुंदर-सुंदर अप्सराएं हैं।” इतना कहते ही वह कैमरे का एंगल घुमाकर कुछ विदेशी महिलाओं को दिखाने लगता है। यही बात उसकी पत्नी को बुरी लगती है और उसका गुस्सा फूट पड़ता है।
बीवी का गुस्सा फूटा
पति की इस हरकत से नाराज पत्नी ने कैमरे के सामने ही पति को टोकते हुए कहा, “तू ये क्या कर रहा है?” पति ने सफाई दी कि वह खुद नहीं देख रहा, सिर्फ दर्शकों को दिखा रहा है। लेकिन पत्नी का गुस्सा और बढ़ गया। उसने बीच क्लब में ही अपने पति को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए और बोली, “इधर देख, मैं हूं तेरी अप्सरा।” पति ने तुरंत कैमरे की तरफ मुड़कर कहा, “दोस्तों, ये है मेरी अप्सरा, मैं शादीशुदा हूं, इसलिए और किसी को नहीं देख सकता।”
वीडियो हुआ वायरल, लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस वीडियो को तान्या राठी ग्रोवर नाम की महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “सही किया न मैंने?” वीडियो को अब तक 57 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और 1.24 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा – “थप्पड़ तो बनता था भाई!” वहीं दूसरे ने कहा – “बीवी साथ हो तो कैमरा संभाल के चलाओ!” कुछ लोगों ने इसे स्क्रिप्टेड या ओवरएक्टिंग भी बताया।