सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सिर पर दो गिलास, गैस सिलेंडर और पानी की टंकी रखकर डांस करती दिख रही है। इस वीडियो ने सबको चौंका दिया है। जहां कुछ लोग इसे असली टैलेंट बता रहे हैं, वहीं कई लोगों को शक है कि यह वीडियो एडिटिंग या AI की मदद से तैयार किया गया है।
वायरल वीडियो की डिटेल
वीडियो में महिला सलवार सूट पहने और गॉगल लगाए नजर आ रही है। उसके सिर पर दो कांच के गिलास, उसके ऊपर गैस सिलेंडर और फिर पानी की टंकी रखी हुई है। वह इन सब चीजों को बैलेंस करते हुए डांस कर रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘नदिया के पार’ फिल्म का गाना “जोगी जी धीरे-धीरे…” बज रहा है, लेकिन महिला के मूवमेंट गाने से मेल नहीं खाते, जिससे शक और बढ़ गया है।
कमेंट सेक्शन में बंटे लोग
लोगों ने वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक यूज़र ने लिखा, “पूरा घर सिर पर उठा लिया”, वहीं एक ने कहा, “ये जरूर एडिटिंग से किया गया होगा।” कुछ लोग इसे टैलेंट मानकर तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे भ्रम बता रहे हैं।
असली या नकली
यह साफ नहीं है कि वीडियो असली है या एडिटेड, लेकिन एक बात पक्की है। इसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा है। आज के दौर में जहां AI और एडिटिंग से सबकुछ संभव है, वहीं सच्चे टैलेंट को पहचानना भी चुनौती बन गया है।