इस्‍तीफा देने को तैयार हैं दीदी, मीट‍िंंग में नहीं आए डॉक्‍टर्स तो ममता बनर्जी ने कही ये बड़ी बात

ravigoswami
Published on:

तीसरे दिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को निराशा हाथ लगी। प्रदर्शकारी डॉक्टर उनकी मीटिंग में नहीं पहुंचे। ममता बनर्जी ने इसके बाद कहा कि उन्हें कुर्सी की लालच नहीं है। वह सीएम पद छोड़ सकती हैं।

ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला पश्चिम बंगाल में तूल पकड़ता जा रहा है। डॉक्टरों का अब भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। सीएम ममता बनर्जी ने इस बीच बातचीत के लिए हड़ताली डॉक्टरों को बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए। खाली कुर्सियों के सामने सीएम ममता बनर्जी अकेले बैठी रहीं और डॉक्टरों का इंतजार करती रहीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके बाद इसके बाद बड़ा बयान दिया।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह सीएम पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्हें पद की चिंता नहीं है।