प्रदीप मिश्रा के इस बयान से लाखों श्रद्धालुओं के मन को पहुंची ठेस? कहा- रुद्राक्ष में नहीं कोई…

ashish_ghamasan
Published on:

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में 16 फरवरी से बड़े आयोजन चल रहे हैं। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। 16 फरवरी से रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हुआ था, जिसमें भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी, जिसके बाद रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Festival) को स्थगित करना पड़ा था।

लोग रुद्राक्ष लेने के लिए इतनी बड़ी तादाद में कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए थे की कई बार भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। जिसे देखते हुए पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा ने रुद्राक्ष वितरित करना बंद कर दिया था। इसके बाद फिर से रुद्राक्ष वितरण शुरू किया गया था फिर पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा (Pandit Pradeep Kumar Mishra) ने ऐलान किया था कि अब रुद्राक्ष पूरे साल भर बांटे जाएंगे।

Also Read – Indore में चलेगी 4 कोच वाली लाइट मेट्रो, मार्च से शुरू होगा पटरी बिछाने का काम

अब प्रदीप कुमार मिश्रा का एक और बड़ा बयान सामने आया है जिसने लाखों श्रद्धालुओं के मन को ठेस पहुंचाए है? जानकारी के मुताबिक, प्रदीप कुमार मिश्रा ने चर्चा करते हुए कहां कि रुद्राक्ष में कोई चमत्कार नहीं है। राजनेताओं के आने से संबंधित सवाल के जवाब में प्रदीप मिश्रा ने कहा, ‘हम व्यासपीठ से किसी को आमंत्रित नहीं करते, लेकिन बाबा महादेव का दरबार सभी के लिए खुला है।

प्रदीप मिश्रा ने स्पष्ट किया कि यह चमत्कार या तंत्र मंत्र का दावा नहीं है। हम साधारण रूप से श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हैं और रुद्राक्ष वितरण करते हैं। जिसके लिए कोई विशेष प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है। प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं से कहा कि तुम 3 महीने में फिर आओगे और रुद्राक्ष लेकर जाओगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाल चलने में लगे हैं।