आईपीएल के लिए धोनी तैयार, रांची में हुआ कोरोना टेस्ट

Mohit
Published on:
mahendra singh dhoni

नई दिल्ली। कई अटकलों के बाद अब आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में आयोजित होना तय हो चुका है। इसके लिए खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट होना भी होना शुरु हो चुके हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी रांची में अपना कोरोना टेस्ट करवाया है।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते अबकि बार आईपीएल यूएई में होगा। मार्च अप्रैल में शुरु होने वाले आईपीएल मैच इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होंगे। बताया जा रहा है कि अगस्त तक चेन्नई सुपर किंग टीम के सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में एम एस धोनी ने कोरोना वायरस टेस्ट करवाया है। जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इसके बाद चेन्नई पहुंचने पर 17 और 18 अगस्त को फिर से उनका टेस्ट कराया जाएगा।

कोरोना वायरस से सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल के प्रोटोकाॅल के दौरान ये कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। बता दें कि एम एस धोनी ने पिछले साल जुलाई में वल्र्ड कप सेमीफाइनल खेला था जिसके बाद से अब तक उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में धोनी की वापसी से फेंस के लिए आईपीएल बेहद खास हो सकता है।