भाई की गुंडागर्दी पर बोले धीरेन्द्र शास्त्री, कहा – हम कानून के साथ, कठोर कार्रवाई करें

Deepak Meena
Published on:

खजुराहों । पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर विवादों में है। वहीं अब इस पूरे मामले में पं धीरेन्द्र शास्त्री का बयान सामने आया है। शास्त्री ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से साफ कहा कि उनके भाई शालिग्राम (सौरभ) पर जो आरोप लग रहे हैं, कानून उसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करे।

उन्होंने कहा कि हम भाई के इस कृत्य से दु:खी हैं और भाई के नहीं ब​ल्कि देश के कानून के साथ हैं। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे कानून तोड़ने वालों के ​खिलाफ हैं। भाई के बर्ताव से उनका ​मन खिन्न है।

उन्होंने कहा कि भारत में कानून है और हम कानून के साथ हैं। इस मामले की पूर्ण जांच हो और वैधानिक कार्रवाई की जाए। पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए निकले हैं, जिसकी यात्रा निरंतर जारी है। इस यात्रा में बड़े संघर्ष हैं।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से आग्रह किया है कि गांवदारी, परिवार और उनके साथ रहने वाले लोगों के कृत्यों को एवं अन्य असंवैधानिक विषयों को हमसे न जोड़ा जाए। जिसने जो किया है, उसका फल उसे अवश्य मिलेगा। हम अपने मार्ग पर तब तक चलेंगे, जब तक हमारे इस शरीर में प्राण रहेंगे।