धर्मेंद्र वर्मा बने राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष

Ayushi
Published on:

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के चुनाव स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर सारंगपुर में संपन्न हुए ।चुनाव,निर्वाचन अधिकारी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री संतोष शर्मा (भोपाल), भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख पवन मेहता नरसिंहगढ़ पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाबचंद सोनी, मोहन नागर एवं राधेश्याम शर्मा की उपस्थिति में संपन्न कराए गए।  जिसमें जिला अध्यक्ष के पद पर धर्मेंद्र वर्मा सारंगपुर,सचिव विश्वास नयगांवकर नरसिंहगढ़, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह जाट राजगढ़ को नियुक्त किया गया। जिले के चुनाव में तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर रावत, सचिव अतुल सक्सेना एवं जिले के समस्त तहसील अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। वर्मा के जिला अध्यक्ष बनने पर विधायक कुंवर कोठार, पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, भाजपा नेता पीएस मंडलोई, प्रोफेसर ए आर पाटीदार, शिशु मंदिर प्राचार्य रतन लाल मालवीय, अनिल बारकिया,मुकेश सोलंकी, शरद व्यास ओ.पी.सोलंकी, विष्णु पाटीदार,मोहन पुष्पद, अनिल पांडे,श्याम चौहान एवं इष्ट मित्रों ने बधाई दी।