धर्मेंद्र ने क्यों कहा- जी भर के गाली दे दीजिए ? किसानों से जुड़ा है मामला

Akanksha
Published on:

किसान आंदोलन को एक के बाद एक बॉलीवुड सितारें भी समर्थन देते हुए नज़र आ रहे हैं. हाल ही में स्वरा भास्कर, दिलजीत दोसांझ जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने किसानों को समर्थन देते हुए ट्वीट किए थे. वहीं हाल ही में जाने-माने अभिनेता सोनू सूद ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”किसान है हिन्दुस्तान.” वहीं अब हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी एक ट्वीट किया है. हालांकि उन्होंने अपना ट्वीट बाद में डिलेट कर दिया. अब उनका ट्वीट डिलीट करने का मामला चर्चा में बना हुआ है. 

बात यह है कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने जो ट्वीट डिलीट किया है. उसमे उन्होंने लिखा था कि, ”सरकार से प्रार्थना है…किसान भाइयों की परेशानियों का कोई हल जल्दी तलाश कर लें. कोरोना के केस दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं… ये दुखद है.” इस ट्वीट को डिलीट करने के कुछ देर बाद ही लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया और धर्मेंद्र से इसका कारण पूछा. 

एक यूजर ने धर्मेंद्र को टैग करते हुए लिखा, ‘पंजाबी आइकन धर्मेंद्र देओल ने इस ट्वीट को 13 घंटे पहले ट्वीट किया था. लेकिन फिर डिलीट कर दिया. कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता.’ इस ट्वीट को देख धर्मेंद्र खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाए. उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा है कि, ”आप के ऐसे ही कमेंट्स से दुखी हो कर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था…जी भर के गाली दे दीजिए आप की खुशी में खुश हूं मैं… हां… अपने किसान भाइयों के लिए… बहुत दुखी हूं… सरकार को जल्दी कोई हल तलाश लेना चाहिए, हमारी किसी की कोई सुनवाई नहीं.”

धर्मेंद्र ने अपना ट्वीट क्यों डिलीट किया इसे लेकर कुछ स्पष्ट तौर पर तो नहीं कहा जा सकता है. हालांकि आप इसे इस नजरिए से देख सकते हैं कि धर्मेंद्र के बड़े बेटे और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है, तो वहीं उनकी दूसरी पत्नी और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी भी मथुरा से भाजपा सांसद हैं. यूजर्स धर्मेंद्र के ट्वीट पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.